विज्ञापन

हमास द्वारा संचालित गाजा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 12 सौ लोग मारे गए थे और हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराल ने गजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की.

हमास द्वारा संचालित गाजा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली:

हमास द्वारा संचालित गाजा क्षेत्र में हमले हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में दावा किया गया है कि पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक 45 हज़ार 4 सौ 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने अपने बयान में ये भी कि कहा कि हमास और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध में 1 लाख से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजराइली गोलीबारी में पिछले 24 घंटे में 48 लोग मारे गए हैं. इस बीच, इजराइल ने कहा कि उसके सैनिकों ने उत्तरी शहर बेत हनून में अभियान शुरू कर दिया है. इजरायल ने इस क्षेत्र में हमास के लड़ाकों और उसके बुनियादी ढांचे की मौजूदगी का हवाला दिया.

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को कहा कि गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगे और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर "सुरक्षा नियंत्रण" कायम रखेंगे. उनके बयान से इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के लिए जारी वार्ता की सफलता संदिग्ध हो गई है.

गाजा-मिस्र सीमा पर एक बफर जोन के दौरे पर आए काट्ज ने कहा, "गाजा में सुरक्षा नियंत्रण आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) के हाथों में रहेगा."

इजरायल-गजा संघर्ष 

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 12 सौ लोग मारे गए थे और हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराल ने गजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की. पहले उसने हवाई हमले किए और बाद में जमीनी कार्रवाई शुरू की. इस हमले में अब तक 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं. इस हमले की वजह से गजा से लाखों लोगों की आबादी विस्थापित हुई है.इजरायली हमले में गजा पट्टी अब खंडहर में बदल चुकी है. इजरायल ने अब तक हमास के कई बड़े नेताओं का खात्म कर दिया है.साल 2024 में इस युद्ध को रुकवाने के लिए कई प्रयास हुए. लेकिन इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है.युद्ध विराम का एक और प्रयास अभी जारी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com