विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2015

पाकिस्तान में तीन साल के बच्चे के खिलाफ जमीन हथियाने का केस दर्ज

पाकिस्तान में तीन साल के बच्चे के खिलाफ जमीन हथियाने का केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक आजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें तीन साल के एक बच्चे को जमीन हथियाने और जायदाद हड़पने का आरोपी बना दिया गया। इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस थाने में इस बच्चे के खिलाफ कथित तौर पर सेक्टर एफ-10 में जमीन हथियाने और जायदाद हड़पने का मामला दर्ज किया गया है।

जियो टीवी की खबर के मुताबिक, लड़के के परिवार वालों ने उसकी गिरफ्तारी से पहले ही अदालत में उसकी जमानत की याचिका दायर कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक मामले को सुनने के बाद अदालत ने इस्लामाबाद पुलिस की इस बड़ी भूल पर नाराजगी जाहिर की। अदालत ने थाना प्रभारी और मामले की जांच कर रहे अधिकारी को समन जारी कर अदालत के सामने पेश होने और अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान में किसी बच्चे पर अपराधिक मामला दर्ज किया गया हो। पिछले साल लाहौर पुलिस ने भी नौ महीने के एक बच्चे पर बलात्कार की कोशिश करने का मामला दर्ज किया था। इस बीच आंतरिक मामलों के मंत्री निसार अली खान ने बिना सही जांच के बच्चे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस थाने के थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई उन्होंने लापरवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस्लामाबाद रेंज के आईजी से पूछा है कि 'ऐसी प्राथमिकी दर्ज क्यूं की गई'। खान ने कहा, 'एक तरफ लोग परेशान हैं कि उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती और दूसरी तरफ बिना किसी जांच के पुलिस ऐसी प्राथमिकी दर्ज कर रही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान पुलिस, तीन साल के बच्चे पर केस, जमीन का केस, Pakistan, Pakistna Police, FIR Against 3-year-old, Land Grabbing Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com