विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2014

पाकिस्तान की जेल में 296 भारतीय कैद

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने कहा कि 296 भारतीय नागरिकों को देश के विभिन्न जेलों में रखा गया है, जिनमें से ज्यादातर मछुआरे हैं।

विदेश कार्यालय ने कैदियों की सूची के आदान प्रदान की अर्धवार्षिक परंपरा के तहत यह ताजा सूचना जारी की है।

एक समझौते के तहत दोनों देश प्रत्येक साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को अपनी अपनी हिरासत में रखे एक दूसरे देशों के कैदियों की सूची का आदान-प्रदान करते हैं।

विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक बयान में बताया कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में कैद 296 भारतीयों की एक सूची इस्लामाबाद में भारत के उच्चायोग को जारी की है। इस सूची में 237 लोग मछुआरे हैं जबकि 12 युवक शामिल हैं। उन्होंने आरोपों की प्रकृति नहीं बताई।

असलम ने बताया कि भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की एक ऐसी ही सूची नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग को सौंपी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान जेल, पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी, Pakistan, Pakistan Jail, Indians In Pakistan Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com