विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2014

चीन के रेलवे स्टेशन पर छुरेबाजों के हमले में 27 मरे, 109 घायल : रिपोर्ट

चीन के रेलवे स्टेशन पर छुरेबाजों के हमले में 27 मरे, 109 घायल : रिपोर्ट
बीजिंग:

दक्षिण पश्चिम चीन के कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकू लिए लोगों के समूह ने अचानक हमला कर करीब 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं सौ से अधिक लोगों को घायल कर दिया।

कुनमिंग शहर की पुलिस ने हमलावरों की पहचान मुहैया कराए बिना कहा कि अज्ञात हमलावरों के इस समूह ने स्थनीय समय के मुताबिक, रात नौ बजे कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से हमला किया। इस हमले में लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

वहीं सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा, 'यह संगठित, सोचा समझा हिंसक आतंकवादी हमला था।' शिन्हुआ ने इस हमले में 27 लोगों के मारे जाने और 109 के घायल होने की पुष्टि की है। उसने बताया कि कई संदिग्धों को 'काबू' में कर लिया गया है, जबकि पुलिस स्टेशन पर अभी जांच कर रही है।

हालांकि, स्थानीय टीवी स्टेशन के6 ने बताया कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को मार गिराया और हताहतों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

ऑनलाइन माध्यमों से मिल रही तस्वीरों में लोगों के सामान और  खून से लतपथ कई शव फर्श पर बिखरे पड़े दिख रहे हैं।

इस हमले के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाल के दिनों में चीन में इस तरह की घटनाओं में इजाफा दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण पश्चिम चीन का कुंमिंग रेलवे, शिंहुआ, चाकू से हमला, China, Xinhua, Knife-wielding Men
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com