विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

पाकिस्तान में ईद पर बम धमाकों में दो पुलिसकर्मियों की मौत, 23 लोग घायल

पाकिस्तान में ईद पर बम धमाकों में दो पुलिसकर्मियों की मौत, 23 लोग घायल
प्रतीकात्मक चित्र
कराची: पाकिस्तान के संकटग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में सड़क किनारे एक विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि अपेक्षाकृत शांत दक्षिणी सिंध प्रांत में ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त अल्पसंख्यक शियाओं को निशाना बनाकर किए गए दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों में 13 लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार क्वेटा के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास एक विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कराची से 470 किलोमीटर उत्तर में शिकारपुर जिले की खानपुर तहसील में चार आत्मघाती हमलावरों ने घुसपैठ की.

उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने उस परिसर को निशाना बनाया जहां ईद की नमाज अदा की जा रही थी. एक हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. इनमें से दो पुलिसकर्मी हैं. हमलावरों में से एक फरार हो गया. दो अन्य हमलावरों ने एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रवेशद्वार पर रोक दिया. हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. पिछले साल जिले में एक मस्जिद पर किए गए, आत्मघाती हमले में कम से कम 61 लोग मारे गए थे. पुलिस अधिकारी बेहेरदीन केहरियो ने संवाददाताओं को बताया कि सतर्क पुलिसकर्मियों ने आयोजनस्थल पर एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया. विस्फोट में घायल हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हमले की तत्काल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बलूचिस्तान, बम विस्फोट, बकरीद, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Balochistan, Bomb Blast, Pakistan Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com