विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

पाकिस्तान में एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में दो चीनी नागरिकों को जेल 

इससे पहले एटीएम में कथित हेरफेर (स्कीमिंग) के लिए चार लोगों को पकड़ा गया था. फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) के अनुसार, संदिग्ध एटीएम मशीनों में गड़बड़ी करके पैसे निकालने में शामिल थे.

पाकिस्तान में एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में दो चीनी नागरिकों को जेल 
प्रतीकात्मक फोटो.
कराची: पाकिस्तान की एक अदालत ने एटीएम धोखाधड़ी मामले में शामिल होने पर दो चीनी नागरिकों को एक साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इससे पहले एटीएम में कथित हेरफेर (स्कीमिंग) के लिए चार लोगों को पकड़ा गया था. फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) के अनुसार, संदिग्ध एटीएम मशीनों में गड़बड़ी करके पैसे निकालने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें : सावधान! ATM Hacking से होने वाले बड़े नुकसान से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जियो टीवी' ने कहा कि एफआईए ने अदालत को बताया किया कि दो विदेशी संदिग्धों को कराची के अब्दुल्लाह हारुन रोड पर एटीएम में स्कीमिंग उपकरण लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था.

VIDEO :  मोबाइल फोन से बैंकिंग कितनी सुरक्षित?


रिपोर्ट में कहा गया है कि जिला अदालत ने दो चीनी नागरिकों को एक साल की कैद की सजा और एटीएम हेरफेर घटना में शामिल होने पर प्रत्येक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.


(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: