विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2018

किसानों और घुमंतू चरवाहों के बीच झड़प के बाद हमलों में 13 की मौत

 क्वांदे स्थानीय सरकार परिषद के प्रमुख तेर्दो न्योर केंटी के अनुसार, रात को हुए पहले हमले में बंदूकधारी सीडोघ गांव में घुसे और उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों समेत सात लोगों की हत्या कर दी.

किसानों और घुमंतू चरवाहों के बीच झड़प के बाद हमलों में 13 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मध्य नाइजीरिया में  ईसाई किसानों और घुमंतू चरवाहों के बीच झड़पों में फंसे के बेनुए प्रांत में दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.  क्वांदे स्थानीय सरकार परिषद के प्रमुख तेर्दो न्योर केंटी के अनुसार, रात को हुए पहले हमले में बंदूकधारी सीडोघ गांव में घुसे और उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों समेत सात लोगों की हत्या कर दी.

डांस कर रहा था शख्स, अचानक जेब से निकली बंदूक और चल गई गोली, देखें फिर क्या हुआ

उन्होंने एक महिला को भी बंधक बना लिया. ऐसा माना जा रहा है कि बंदूकधारी चारवाहे थे. सशस्त्र चरवाहे आधी रात को गांव में उस समय घुसे जब लोग सो रहे थे. उन्होंने कहा , ‘‘मुझे मालूम चला है कि उन्होंने चारों तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सात लोग मारे गए, छह अन्य घायल हो गए जबकि चरवाहे कई मकानों और खेतों को आग लगाने के बाद एक महिला को अगवा करके ले गए.’’    

वीडियो : दिल्ली में 15 सौ के लिये मर्डर

दूसरी घटना में ओटुक्पो शहर में आज सामुदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com