विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

अमूल कंपनी का नया 'विराट' एड, 'कोहली के पीछे कौन है'

अमूल कंपनी का नया 'विराट' एड, 'कोहली के पीछे कौन है'
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आजकर ट्विटर और हर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मैच के बाद फ़ैन्स ने ट्वीट कर विराट-अनुष्का के रिश्ते पर ताने कसे तो विराट ने पलटकर जवाब देने में देरी नहीं की।

मामले ने तूल पकड़ा और विराट को पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों से खूब सपोर्ट मिला। बाज़ार में विराट की ब्रांड वेल्यू भी काफ़ी है तो इसे भुनाने में कंपनियां पीछे नहीं रहना चाहती। अपने शानदार एड के लिए मशहूर कंपनी अमूल ने भी विराट-अनुष्का के मुद्दे को एड में उतारा है। विराट-अनुष्का को भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का साथ मिला है। गावस्कर ने NDTVसे बात करते हुए कहा कि दोनों एक साथ काफ़ी अच्छे दिखाई देते हैं। गावस्कर ने कहा, 'अनुष्का एक प्यारी लड़की है और कोहली पर उनका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैच विनिंग पारी, विराट कोहली, सोशल मीडिया, अमूल, विराट-अनुष्का, Match Winning Knock, Virat Kohli, Social Media, Amul, Virat-Anushka, टी20 वर्ल्ड कप 2016, T20 World Cup 2016