विज्ञापन

आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं बसपा कार्यकर्ता : मायावती

मायावती ने भतीजे को माफ कर दिया है. आकाश आनन्द को दोबारा उत्तराधिकारी घोषित किया गया है. मायावती ने कार्यकर्ताओं से आकाश आनन्द का हौसला बढ़ाने की अपील की है. देखना दिलचस्प होगा कि आकाश क्या इस बार बिना विवाद के कब तक पार्टी में रह पाते हैं.

आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं बसपा कार्यकर्ता :  मायावती
मायावती ने कार्यकर्ताओं से आकाश आनन्द का हौसला बढ़ाने की अपील की है

बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनन्द को दोबारा उत्तराधिकारी घोषित किया है. मायावती ने मंगलवार को पार्टी में गलती करने वालों को बाहर करने और सुधार के बाद वापस लिए जाने की परंपरा बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आकाश आनन्द का हौसला जरूर बढाएं. हालांकि मायावती ने पहले आनंद को विवादों के कारण पार्टी से निकाल दिया था लेकिन माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से बसपा में शामिल कर लिया.

षड्यंत्र के बहकावे में आकर करते हैं गलती

मायावती ने मंगलवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “विदित है कि बसपा से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेदारी से अलग करना तथा गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है.”

बाकी पार्टियों में भी यही होता है

बसपा प्रमुख ने अपनी पार्टी को रणनीति को समझाते हुए कहा, “उनमें (निकाले गये पार्टी सदस्यों) से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व आंदोलन के हित में उन्हें वापस भी लेना पड़ता है. जब से पार्टी बनी है, ऐसा किया जाता रहा है, ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है.”

स्वार्थी व बिकाऊ लोगों ने किया गलत प्रचार

मायावती ने अपने भतीजे का जिक्र करते हुए सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “ लेकिन आकाश आनन्द के मामले में खासकर बहुजन समाज के कुछ ‘स्वार्थी व बिकाऊ' लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व पार्टी को कमजोर करने के लिए अपने दल व संगठन बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन गलत प्रचार करते रहते हैं.”


आकाश आनन्द का बढाएं हौसला 

मायावती ने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा, “ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें और आकाश आनन्द का अब हौसला बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं. इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए. ये पार्टी हित में है.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: