- यूपी में सामने आया एकतरफा प्यार का मामला
- लड़के ने परिवारवालों से साथ मिलकर की लड़की को उठाने की कोशिश
- पिता ने पुलिस में शिकायत की
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना के एक गांव में शुक्रवार को एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े एक छात्रा को उसके घर से उठाने की कोशिश करने की घटना सामने आई है. यह घटना बदौसा थाना क्षेत्र के गौतमपुर-बनई गांव की है. पीड़ित छात्रा के पिता ने शनिवार को बताया कि महोबा जिले के बेलाताल के एक युवक की बहन उनके पड़ोस में ब्याही है, इसलिए युवक का उनके घर भी आना-जाना था. शुक्रवार दोपहर बेलाताल का युवक अपनी मां, बहनोई कमलेश, रामऔतार चंगेली (नरैनी) और दो अज्ञात लोगों के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर में उसके घर आया और पहले 18 साल की उसकी बेटी (12वीं की छात्रा) को अपने साथ भेजने की बात कही.
पाकिस्तान की अदालत ने धर्मांतरित हिन्दू लड़की की शादी को अमान्य किया घोषित
उन्होंने बताया कि जब इसका विरोध किया गया तो वे लोग जबरन बेटी को घर से घसीट कर साथ ले जाने लगे. उसने बताया कि शोर-शराबा सुनकर कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए और डायल 112 पर पुलिस को फोन किया गया, तब सभी आरोपी भाग गए.
Peg बनवाने के लिए शराबी ने किया 7 साल के लड़के को किडनेप, बनाने से किया मना तो किया ऐसा...
इस संबंध में बदौसा के थानाध्यक्ष (एसओ) नरेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को बताया कि यह एकतरफा प्यार का मामला है. घटना संज्ञान में आई है, लेकिन शनिवार को पड़ोसी जिला चित्रकूट के भरतकूप में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन में सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगी होने से आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी है. दो दिन बाद मामले में गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: लड़की का बलात्कार कर हुई हत्या, 5 दिन बाद शव मिला तब पुलिस ने दर्ज किया केस
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं