UP विधानसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी ने BJP के खिलाफ SP और RLD से गठबंधन के दिए संकेत

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो चला है. चुनावों से पहले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने संकेत दिया है कि बीजेपी के खिलाफ गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) से पहले सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो चला है. चुनावों से पहले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad) ने संकेत दिया है कि BJP के खिलाफ गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं. NDTV से बात करते हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजद रावण ने कहा कि समाजवादी पार्टी और RLD के साथ समझौता हो सकता है, क्योंकि हम सब बीजेपी को रोकना चाहते है. उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों को अच्छी सरकार देना चाहते है. उत्तर प्रदेश में तानाशाही और निरंकुश सरकार को रोकने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हमारी सबसे बातचीत चल रही है जैसे चीजे सामने आएगी हम इसकी जानकारी देंगे. रावण के अनुसार उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हैं, असुरक्षा का माहौल है, प्रदेश में रोजगार नही है, पिछड़ो को हक मारा जा रहा है, इसको रोकने के लिये एक बड़े गठबंधन की जरूरत है. 

Read Also: यूपी चुनाव से पहले RSS-BJP का महामंथन, PM-HM शामिल: कोरोना संकट के बीच इमेज पर चर्चा

'कांग्रेस की कथनी औऱ करनी में फर्क'
आजाद पार्टी के प्रमुख ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है. यदि यूपी में किसी दलित की हत्या होती है तो कांग्रेस खुलकर बोलती है लेकिन बाकी राज्यों  खास कर कांग्रेस शासित प्रदेशों के मामलों पर कांग्रेस चुप्पी साध लेती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है, इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता है. 

'CBI और ED के डर से मायावती चुप'
मायावती के साथ गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बुआ जी यानी मायावती के लिये बस इतना ही कहूंगा कि आज उन्हें समाज से ज़्यादा अपने परिवार की चिंता है. CBI और ED के डर से वह चुप हो जाती है जिसका खामियाजा दलित समाज को भुगतना पड़ता है. मायावती के द्वारा चंद्रशेखर के वोट कटवा कहे जाने पर, उन्होंने कहा कि वो मुझे कुछ भी कह सकती है. 

'AC कमरों में बैठक नहीं लड़ी जाती है बहुजन की लड़ाई'
बीएसपी के साथ होने की सभी उम्मीद को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन की लड़ाई AC कमरों में बैठकर नही लड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सड़क पर आंदोलन करना पड़ता है, लेकिन मायावती सिर्फ ट्वीट करती है. बकौल रावण, मुझे उनसे ज़्यादा समाज की चिंता है.

'पश्चिम बंगाल की तरह जनता BJP को उखाड़ फेकेगी'
पश्चिम बंगाल चुनावों की मिसाल देते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि बंगाल की तरफ उत्तर प्रदेश में भी जनता बीजेपी को उखाड़ कर फेकेगी. राज्य के हालातों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यहां शवों को कुत्ते नोच रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है और पुलिस यहां केवल तमाशा देख रही है. 

Read Also: यूपी में निषाद समाज को 'लुभाने' की होड़, प्रियंका गांधी के प्रयागराज दौरे के बाद BJP और SP भी 'मैदान' में उतरीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'योगी आदित्यनाथ एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्सीजडेंटल मुख्यमंत्री बताते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बार बार ऐसे ऐक्सीडेंट नहीं होता है. उनके अनुसार बीजेपी ने चुनाव केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर लड़ा, जिसके कारण उन्हें पिछले वर्ग का वोट मिला लेकिन सच्चाई ये है कि योगी राज में कोई भी सुखी नहीं है.