विज्ञापन

संभल में 46 साल से 'कैद' मंदिर के कुएं की खुदाई में मिलीं गणेश, लक्ष्मी और पार्वती की मूर्तियां, जानें हर अपडेट

Sambhal Shiv Temple Update: संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था.

संभल में 46 साल से 'कैद' मंदिर के कुएं की खुदाई में मिलीं गणेश, लक्ष्मी और पार्वती की मूर्तियां, जानें हर अपडेट
Shiv Temple: मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला था.
लखनऊ:

Sambhal Mandir: संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के परिसर से कई सारी मूर्तियां आज मिली हैं. जानकारी के अनुसार आज परिसर में बंद पड़े एक कुएं की खुदाई की गई. 20 फिट गहरी खुदाई के बाद वहां से कई सारी मूर्तियां निकली गई. वहीं आज सोमवार के दिन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल अभिषेक और पूजा अर्चना की. 

Latest and Breaking News on NDTV

जानें कुएं में क्या-क्या मिला

संभल में खुदाई के दौरान गणेश जी की मूर्ति, स्वास्तिक अंकित ईंटें, गौरा पार्वती जी की मूर्ति बरामद हुई है. आज जब मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की मजदूरों ने खुदाई की तो उन्हें तीन मूर्तियां मिली. गणेश-लक्ष्मी जी की एक मूर्ति के अलावा गौरा पार्वती जी की खंडित मूर्ति और स्वस्तिक के चिह्न वाली ईंट निकली है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था. 

पुलिसकर्मियों ने साफ की देवी-देवताओं की मूर्तियां

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जमी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की. मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है. पूजा-अर्चना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भक्तों आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुबह की आरती में तमाम लोग मौजूद थे. मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं. इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है.

संभल के मंदिर की कहानी

  • 1978 के दंगे के बाद संभल के इस इलाक़े से हिंदू परिवार अपनी संपत्ति बेच कर चले गए.
  • ये मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. 
  • दंगों में 10-12 हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी. 
  • दो महीने तक जिले में कर्फ्यू लगा रहा था. 
  • पुलिस ने 169 केस दर्ज हुए थे. बाद में खुफिया विभाग ने दंग पर एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की. 
  • मंदिर के आस पास की ज़मीन पर अतिक्रमण कर लिया था. 
  • मंदिर कितना पुराना है, इसके लिए ASI से मदद लेने की तैयारी है
  • मंदिर के सामने ही एक कुंआ था.
  • कुएं पर आसपास के लोगों ने इस पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
  • पुलिस फ़ोर्स लगा कर कुएं की सफ़ाई करवाई गई.
  • संभल से जुड़े हुए लोगों का मानना है कि ये मंदिर कम से कम 500 साल पुराना होगा.
Latest and Breaking News on NDTV

यहां पढ़ें संभल में मिले इस मंदिर की पूरी कहानी

पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की रेड के दौरान इस मंदिर का पता चला. यह मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे खुलवाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया था कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं भी है जो कि खुदाई करने पर मिला है.

Video : UP के Sambhal में सामने आए मंदिर में हुआ भजन-कीर्तन, पुलिस-प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com