विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

राहुल गांधी ज्वॉइन कर लें कपिल शर्मा का शो : केंद्रीय मंत्री उमा भारती

राहुल गांधी ज्वॉइन कर लें कपिल शर्मा का शो : केंद्रीय मंत्री उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि जो देश छोड़कर भागकर विदेश चले गए हैं, उनकी संपत्ति भी जब्त होगी.
बहराइच: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इसके छह माह के भीतर अखिलेश यादव, मायावती और गायत्री प्रजापति जैसे नेताओं की बेनामी संपत्ति जब्त होगी, क्योंकि नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का अगला वार बेनामी संपत्ति पर होगा.

उमा भारती ने कहा कि जो देश छोड़कर भागकर विदेश चले गए हैं, उनकी संपत्ति भी जब्त होगी. कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला बोला कहा कि राहुल की नौटंकी देख लगता है कि उन्हें कपिल शो ज्वॉइन कर लेना चाहिए.

उमा भारती ने शनिवार को नानपारा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा के समर्थन में शिवपुर में जनसभा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाएं बनाती है, लेकिन अखिलेश सरकार सहयोग नहीं करती है. राज्य में ऐसी सरकार होनी चाहिए, जिसमें मैचिंग ग्रांट देने की हैसियत हो. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके देश के भ्रष्ट अजगरों को पकड़ लिया है. अब बेनामी संपत्ति पर हमला होगा. अखिलेश, मायावती, गायत्री जैसे भ्रष्ट नेताओं के पैसे बेनामी संपत्ति में खूब लगे हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उमा ने कहा, "अखिलेश तुम गुजरात के गधों को मत याद करो, छह माह के भीतर तुम्हारी बेनामी संपत्ति जब्त होने वाली है. अखिलेश ने रेप कांड में फंसे गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगा, यह कैसा चरित्र है तुम्हारा."

उमा भारती ने कहा, "केंद्र में 10 साल तक मौनी बाबा बैठे थे. 2जी, थ्रीजी और कोयला घोटाला हुआ, लेकिन पीएम मनमोहन को पता ही नहीं चला. ये कैसे प्रधानमंत्री थे. उमा ने श्मशान और कब्रिस्तान वाले पीएम के बयान को सही ठहराया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, उत्‍तर प्रदेश, राहुल गांधी, द कपिल शर्मा शो, यूपी चुनाव 2017, Uma Bharti, Uttar Pradesh (UP), Rahul Gandhi, The Kapil Sharma Show, UP Elections 2017, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com