विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

महाकुंभ हादसे पर PM मोदी- जिन्होंने अपने परिजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं

Mahakumbh Amrit Snan: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वह हादसे के बाद से अब तक करीब चार बार सीएम योगी से फोन पर बात कर जरूरी निर्देश दे चुके हैं.

महाकुंभ में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख.

नई दिल्ली:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में जहां 30 के करीब महिलाएं घायल हुई हैं. वहीं कई लोगों की जान भी गई है. पीएम मोदी (PM Modi On Mahakumbh Stamped) ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है.

पीएम मोदी योगी सरकार के लगातार संपर्क में

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है. वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं. बता दें कि महाकुंभ हादसे को लेकर पीएम मोदी सीएम योगी से लगातार संपर्क में हैं. वह सीएम योगी से अब तक चार बार बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

महाकुंभ में कैसे मची भगदड़

संगम घाट पर यह हादसा बुधवार तड़के करीब 1 बजे के आसपास हुआ. मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार संगम नोज की तरफ बढ़ती गई. सभी में संगम त्रिवेणी में ही आस्था की डुबकी लगाने की होड़ थी. जिसकी वजह से संगम घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच नागा साधुओं के भी वहां अमृत स्नान के लिए आने की  खबर सामने आई. जिस वजह से संगम पर दबाव और बढ़ गया, जिसकी वजह से अफरातफरी मचने लगी. इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई. लोग घाट पर सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ गए और यह दुखद हादसा हो गया. जिसके बाद अमृत स्नान के लिए आ रहे संतों को अपील कर शिविरों में वापस लौटाया गया. 

(महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़)

(महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़)

महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने क्या कहा

 सीएम योगी का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं. भीड़ के भारी दबाव और बैरिकेड को फांदने की वजह से यह घटना हुई है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें.सीएम योगी ने बताया कि आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं. वह सभी से अपील करते हैं कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें. सकुशल स्नान कराना सरकार की प्राथमिकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com