विज्ञापन

800 रुपए में 2 चाकू, ऑनलाइन दवा, मुस्कान ने नेवी अधिकारी पति की हत्या के लिए बॉयफ्रेंड को कैसे किया राजी, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Meerut Murder: पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुस्कान को जब ये पता चला कि 2023 से लंदन में काम कर रहा सौरभ फरवरी में अपनी छह साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ लौटेगा. उसने 22 फरवरी को 800 रुपये में दो चाकू खरीद लिए.

मेरठ में पत्नी से कैसे रची नेवी अधिकारी पति की हत्या की साजिश.

मेरठ:


मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या (Meerut Navy Officer Murder) से हर कोई सकते में है. हैरानी की बात ये है कि उसकी ही पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिल उसको मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसके शव के 15 टुकड़े कर उनको सीमेंट के ड्रम में फेंक दिया. यह विश्वास करना बहुत ही मुश्किल है कि उसकी पत्नी मुस्कान ने ये सब किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि शातिर मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को को यह विश्वास दिलाया था कि उसकी मॉ कब्र से बाहर आकर स्नैपचैट के जरिए उससे बात कर रही है. 

ये भी पढ़ें-सौरभ के मर्डर के बाद भी बहन को आ रहे थे मैसेज, शातिर मुस्कान ने रची थी खौफनाक साजिश | तंत्र-मंत्र वाला एंगल

5 महीने पहले रची पति की हत्या की साजिश

अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान नवंबर से ही अपने नेवी अधिकारी पति की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. उसने दुकानदार से कहा था कि वह पति के लौटने से कुछ दिन पहले वह दो चाकू खरीदेगी. इनका इस्तेमाल वह चिकन काटने के लिए करेगी. उसने ये भी दिखाने की कोशिश की कि वह बहुत ही टेंशन में है, ताकि वह डॉक्टर के पास जाकर पति की हत्या से पहले उसे सुलाने के लिए जरूरी गोलियां ले सके.

बॉयफ्रेंड संग मिल पति के शव के किए 15 टुकड़े

मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 4 मार्च को की. इसके बाद उसके शरीर के 15 टुकड़े कर उनको एक ड्रम में डाल दिया, इस ड्रम को उन्होंने सीमेंट से सील कर दिया. ताकि किसी को उन पर शक न हो. 

Latest and Breaking News on NDTV

नशे की लत ने बनाया कातिल!

मुस्कान के परिवार के मुताबिक, वह और साहिल दोनों को ही डेली नशे की लत थी. सौरभ की हत्या की एक संभावित वजह यही भी थी कि उनका नशा करना बंद हो जाएगा. नशे की लत की वजह से ही साहिल मुस्कान की भयावह साजिश में आसानी से फंस गया. मुस्कान ने सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट पर एक अकाउंट बनाया और अपने साहिल को यह विश्वास दिलाने में कामयाब हो गई कि उसकी मृत मां उससे बात करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.

पति की हत्या के लिए बॉयफ्रेंड की मृत मां का लिया सहारा

पुलिस अधीक्षक (मेरठ शहर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "यह अकाउंट साहिल की मां के नाम पर नहीं था, लेकिन मुस्कान ने इस तरह से मैसेज भेजे कि उसने साहिल को विश्वास दिला दिया कि उसकी मृत मां ने पुनर्जन्म लिया है और उससे बात कर रही है. उसने मैसेज का इस्तेमाल साहिल को अपने वश में करने और बाद में उसे अपने पति सौरभ की हत्या करने के लिए राजी करने के हथियार के रूप में किया. पूरी साजिश मुस्कान ने रची थी. उसे पति को मारने की साजिश नवंबर में ही रच दी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाई पति की हत्या की योजना?

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति सौरभ की हत्या करने के फैसले के बाद मुस्कान ने उन जगहों को ढूंढना शुरू किया, जहां उसे शव को दफना था. 
  •  उसने अपने दोस्तों को बताया कि उसे पूजा में इस्तेमाल की गई कुछ सामग्री दबानी है.
  • उसने दोस्तों से ये भी पूछा कि शव को कहां दफनाया जा सकता है. लेकिन दोस्तों ने उसकी जगह खोजने में मदद नहीं की.

चाकू खरीदे, ऑनलाइन दवा मंगवाई

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुस्कान को जब ये पता चला कि 2023 से लंदन में काम कर रहा सौरभ फरवरी में अपनी छह साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ लौटेगा. उसने 22 फरवरी को 800 रुपये में दो चाकू खरीदे और कहा कि उसे चिकन काटने के लिए इनकी जरूरत है. उसने घबराहट का ड्रामा भी किया और डॉक्टर के पास जाकर दवा का पर्चा बनवाया. फिर उसने ऑनलाइन दो दवाओं के नाम देखे, जिनका इस्तेमाल वह सौरभ को बेहोश करने के लिए कर सकती थी. उसने दवा के पर्चे में उन दवाओं को भी एड कर दिया, ताकि वह उन्हें खरीद सके.

सौरभ ने 10 साल पहले मुस्कान से लव मैरिज की थी

मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ ने 2016 में मुस्कान से लवमैरिज की थी. अपनी पत्नी के साथ ज़्यादा समय बिताने के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी, हालांकि प्रेम विवाह और नौकरी छोड़ने का उसका अचानक फैसला उसके परिवार को पसंद नहीं आया. इससे घर में कलह पैदा हो गई और सौरभ ने घर से बाहर निकलने का फैसला कर लिया, लेकिन परिवार को नहीं पता था कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: