
- तेज बारिश से गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसाइटी का बेसमेंट धंसा
- बेसमेंट धंसने से कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन्हें क्रेन से निकाला गया
- बेसमेंट धंसने के बाद लोग डरे हुए हैं, उन्हें डर सता रहा है कि उनकी इमारतें भी न धंस जाए
दिल्ली-एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी वहीं लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी है. तेज बारिश की वजह से गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसायटी का बेसमेंट धंस गया. बेसमेंट की मिट्टी धंसने से कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं. गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर क्रेन बुलाकर मलबे से गाड़ियों को बाहर निकाला गया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वाहन पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी व्यवस्था की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
गाज़ियाबाद में बारिश से बड़ा हादसा
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2025
गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास स्थित सुशांत एक्वा सोसाइटी में बारिश के बाद बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट में पानी भरने से जमीन धंस गई और कई गाड़ियां उसमें समा गईं. स्थानीय लोगों ने जलनिकासी की लापरवाही को इस हादसे का कारण बताया और प्रशासन… pic.twitter.com/FZkYFl1kgm

अभी ये इलाका सुरक्षित नहीं है....
एक्वा पोलिस सोसायटी के ऐपल 7 अपार्टमेंट की ओपन पार्किंग बारिश के बाद धस गई. जिसकी वजह से पार्किंग में लगी गाड़िया भी मलबे में दब गई. ये देर रात की घटना है, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई. एएसजी ऐपल 7 की बेसमेंट में पार्किंग बननी थी लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से लोग अपनी गाड़ी ऊपर ओपन स्पेस में खड़ी करते थे. स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले से बिल्डर से शिकायत की जा रही थी लेकिन उसने नहीं सुनी. अभी ये इलाका सुरक्षित नहीं है.
गड्ढे में समाई लोगों की गाड़ियां चकनाचूर
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि ऊंची इमारतों के बेसमेंट पूरा का पूरा धंसा हुआ है और उसमें पानी जा रहा है. इसी बेसमेंट में गाड़ियां खड़ी थी, जैसे ही बेसमेंट की मिट्टी धंसी लोगों की गाड़ियां भी गड्ढे में समा गई. इस दौरान कई लोगों की कारें बुरी तरह चकनाचूर हो गई, कई कारें पिचक गई. जिसके बाद क्रेन बुलाकर उसकी मदद से गड्ढे से कारों को बाहर निकाला गया. लोग अपनी कारों को इतनी बुरी हालत में देख बेहद मायूस हुए. लोग अपनी कारों से मिट्टी हटाते दिखाई दे रहे हैं.

तेज बारिश बनी जी का जंजाल
दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में बुधवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या नगर निगमों और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है. घरों से निकलने वाले लोग घंटे तक जाम में फंसने के कारण अपने दफ्तरों तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. बारिश ने न केवल लोगों को गर्मी से राहत दी है, बल्कि प्रदूषण के स्तर को भी काफी हद तक कम कर दिया है. लेकिन ये बारिश कई लोगों के जी का जंजाल बन गई. मौसम विभाग ने दिन में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं