
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार को उसकी मौज मस्ती भारी (Bulandshahr JE Suspended) पड़ गई. एक गाने के चक्कर में जेई सस्पेंड हो गया. दरअसल एक बस में एक जेई ने महिला एसडीओ का नाम लेकर प्यार दे दे गाना गया. बस फिर क्या था जेई की इस हरकत का वीडियो देखते ही महिला एसडीओ गुस्से से आगबबूला हो गईं. उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत एमसी से की. मामले से जुड़ा वीडियो देखने के बाद एमडी ने इस मामले की जांच करवाई. जांच के बाद शनिवार को आरोपी जेई को सस्पेंड कर दिया गया.
बुलंदशहर महिला SDO का नाम लेते हुए गाना गाने पर जेई सस्पेंड
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 28, 2025
वीडियो में महिला SDO का नाम लेकर...देदे प्यार दे...गाने पर डांस कर रहा था जेई
विधुत विभाग निजीकरण के विरोध में बस से बुलंदशहर से लखनऊ जा रहे थे जूनियर इंजीनियर्स pic.twitter.com/QI3EIXje5D
गाने के बाद जूनियर इंजीनियर पर गिरी गाज
बुलंदशहर के जूनियर इंजीनियर को उसकी मौज मस्ती भारी पड़ गई. बस में सवार सभी लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे. इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें बस में बैठे लोग मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. बस में पूरा माहौल जमा हुआ है. सभी गाने का लुत्फ ले रहे हैं. इस दौरान एक जूनियर इंजीनियर भी पूरी तरह मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. वह महिला अफसर का नाम लेकर साल 1984 में आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म शराबी का दे दे प्यार दे गाना गाने लगता है. जेई ने जिनका नाम लेकर गाना गाया वह महिला एसडीओ है. जेई की गलती ये नहीं कि उसने गाना गया. गलती उसकी ये थी कि उसने महिला अफसर का नाम लेकर ये गाना गया. फिर गाज गिरनी को लाजमी थी.
मौज-मस्ती के चक्कर में JE सस्पेंड
जैसे ही जूनियर इंजीनियर के गाने का वीडियो सामने आया. उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया और जांच के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 8 अप्रैल का है. सभी जूनियर इंजीनियर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे. सभी बस में एक साथ थे तो माहौल तो जमना ही था. माहौल तक तो ठीक था जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार ने मौज मस्ती के मूड में महिला अफसर का नाम लेकर खूब ठुमके लगाए.
महिला अफसर का नाम लेकर लगाए ठुमके
बस में मौजूद कर्मचारियों ने उसका वीडियो बना लिया. संजीव को उस वक्त इस बात का दूर-दूर तक अंदाजा नहीं था कि उसकी ये हरकत महिला अफसर तक पहुंच जाएगी. कर्मचारियों ने संजीव के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, बस फिर क्या था जैसे ही महिला अफसर ने इसे देखा उन्होंने तुरंत एमडी से इसकी शिकायत की. जांच के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं