विज्ञापन

यहीं कांवड़ चढ़ाऊंगी...; आगरा में ताजमहल कांवड़ लेकर पहुंची महिला की जिद

हिंदू महासभा महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे बाबा भोले ने बुलाया है और इसलिए मैं ताजमहल पर गंगा जल चढ़ाऊंगी. इस बात को लेकर महिला जिद पर अड़ी रही.

यहीं कांवड़ चढ़ाऊंगी...; आगरा में ताजमहल कांवड़ लेकर पहुंची महिला की जिद
कई संगठन ताहमहल को बताते हैं तेजोमहल.
आगरा:

सावन के दूसरे सोमवार के दिन हिंदू महासभा की महिला कार्यकर्ता मीरा राठौर आगरा में ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंच गई. ताजमहल पर महिला कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला को फोर्स ने पश्चिमी गेट वैरियर पर ही रोक लिया. हिंदू महासभा महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे बाबा भोले ने बुलाया है और इसलिए मैं ताजमहल पर गंगा जल चढ़ाऊंगी. इस बात को लेकर महिला जिद पर अड़ी रही. हालांकि महिला को रोक लिया गया.

ताजमहल को कई संगठन बताते हैं तेजोमहल

मीरा राठौर नामक महिला सोरों गंगा से कावड़ लेकर पहुंची ताजमहल पहुंची थी. हिन्दू महसभा समेत कई हिंदूवादी संगठन ताहमहल को तेजोमहल बताते हैं. ऐसा पहली बार नहीं कि जब कोई ऐसी ही जिद पर अड़ा हो. सावन के महीने में ताज़महल पर पूजा अर्चना करने के लिए हिंदूवादी संगठन पहले भी कई बार प्रवेश करने की कोशिश कर चुके हैं. कई लोग ताजमहल के मंदिर होने का दावा भी करते हैं.

सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में भीड़

आज सावन सोमवार का दूसरा दिन है. इस मौके पर देशभर के मंदिरों को खास ढंग से सजाया गया है. सावन के दूसरे सोमवार पर देशभर के मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु, भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं. शिवालयों में बम भोले का उद्घोष सुनाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का विशेष आरती श्रृंगार किया गया. इसके बाद मंगला आरती की गई. भक्तों को बाबा आज गौरी शंकर के रूप में दर्शन दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com