विज्ञापन

त्योहारी सीजन में जेब पर भारी न पड़े शॉपिंग, अपनाएं ये 6 स्मार्ट टिप्स

त्योहारी सीजन में स्मार्ट शॉपिंग का मतलब है कि आप खुशियों को तो घर लाएं, लेकिन अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बिगड़ने न दें.

त्योहारी सीजन में जेब पर भारी न पड़े शॉपिंग, अपनाएं ये 6 स्मार्ट टिप्स

Smart Shopping Tips: त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक और ऑनलाइन ऑफर्स की भरमार हर किसी को आकर्षित करती है. इस दौरान खरीदारी करना एक सुखद अनुभव हो सकता है, लेकिन अगर सही प्लानिंग न हो तो यह आपकी जेब पर भारी भी पड़ सकता है. स्मार्ट शॉपिंग सिर्फ ज्यादा सामान खरीदने के बारे में नहीं है, बल्कि यह जरूरत के सामान को सही कीमत पर खरीदने के बारे में है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आप अपने बजट को बिगाड़े बिना इस फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.

पहले से बना लें बजट और शॉपिंग लिस्ट

शॉपिंग शुरू करने से पहले, अपनी जरूरत को पहचानें. एक लिस्ट बनाएं जिसमें उन सभी चीजों को शामिल करें, जिनकी आपको वास्तव में जरूरत है. इसके बाद, हर कैटेगरी (जैसे कपड़े, सजावट का सामान, गिफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए एक बजट तय करें. लिस्ट बनाने और बजट पर टिके रहने से आप बेवजह की खरीदारी से बच सकते हैं.

ऑफर्स और डिस्काउंट्स की करें तुलना

त्योहारी सीजन में हर जगह 'बंपर सेल' और 'मेगा डिस्काउंट' जैसे बोर्ड लगे होते हैं. लेकिन, हर ऑफर सच में फायदेमंद नहीं होता. खरीदारी से पहले, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कीमतों की तुलना करें. कई वेबसाइट्स पर प्राइस हिस्ट्री चेक करने की सुविधा भी होती है, जिससे आप जान सकते हैं कि कहीं सेल से पहले दाम बढ़ा तो नहीं दिए गए हैं. हमेशा सबसे अच्छी डील पाने के लिए प्राइस-कंपैरिजन वेबसाइट्स और ऐप्स का इस्तेमाल करें. 

बैंक और वॉलेट ऑफर्स का उठाएं लाभ

आजकल ई-कॉमर्स कंपनियां और बैंक मिलकर कई आकर्षक ऑफर्स पेश करते हैं. क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट या कैशबैक मिल सकता है. खरीदारी से पहले अपने बैंक के ऑफर्स जरूर चेक करें. इसके अलावा, ई-वॉलेट्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स का भी इस्तेमाल करें. इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप अपनी कॉस्ट को काफी कम कर सकते हैं.

इमोशनली खरीदारी करने से बचें

त्योहारों की चकाचौंध और मौका हाथ से निकल न जाने का डर अक्सर हमें फालतू की चीजें खरीदने के लिए उकसाता है. इस तरह इमोशनल खरीदारी से बचना चाहिए. सिर्फ उन्हीं चीजों को खरीदें जो आपकी लिस्ट में हैं और जिनकी आपको वाकई में जरूरत है.

प्रोडक्ट रिव्यू और रिटर्न पॉलिसी पर रखें नजर

खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय, प्रोडक्ट रिव्यू और सेलर रेटिंग को ध्यान से पढ़ें. इससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में ज्यादा जानकारी हो जाएगी. इसके अलावा, किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी को भी जान लें, जिससे अगर प्रोडक्ट आपके काम नहीं आता है तो उसे वापस करने में कोई परेशानी नहीं आए.

उधार लेने से बचें

त्योहारों पर खर्च करने के लिए लोन या ईएमआई का सहारा लेना एक बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि इनका बोझ लंबे समय तक बना रहता है. अपनी बचत और तय बजट के अंदर ही खर्च करना बुद्धिमानी है.

त्योहारी सीजन में स्मार्ट शॉपिंग का मतलब है कि आप खुशियों को तो घर लाएं, लेकिन अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बिगड़ने न दें. सही प्लानिंग और समझदारी से आप बिना किसी बोझ के इस सीजन का भरपूर फायदा सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com