दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाद-दुहाई डिपो प्राथमिकता वाला खंड कुछ हफ्तों के अंदर शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के निदेशक विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने पारगमन उन्मुख विकास पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि यह देश में उच्च गुणवत्ता वाली पारगमन सेवाओं के मामले में एक अहम कामयाबी है.
सिंह ने कहा, “ आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना का 17 किलोमीटर का प्राथमिकता वाला खंड कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा.”
निदेशक ने कहा, “ यह पहली बार है जब हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाली इंटर-सिटी यात्री ट्रेन का संचालन करेंगे.”
‘सेमी-हाई स्पीड' क्षेत्रीय रेल सेवा का नाम ‘रैपिडेक्स' है और इसका निर्माण एनसीआरटीसी कर रहा है जो केंद्र, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों का संयुक्त उपक्रम है.
एनसीआरटीसी का लक्ष्य 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे समूचे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ मार्ग को शुरू करने का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं