बिहार के किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) से बहुत लाभ मिल रहा है. इनसे वो बीज और खाद खरीद रहे हैं. नालंदा के महेंद्र प्रसाद को भी इस योजना से लाभ मिला है. उनके मुताबिक दिन अब बदल गए हैं. नालंदा जिले के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत तकिया कला गांव के किसान महेंद्र प्रसाद ने आईएएनएस से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024) का लाभ उन्हें मिला है.
किसान सम्मान निधि से खेती करने में मदद
उन्होंने बताया कि इस बार भी दो हजार रुपए मुझे मिले हैं, जिससे खेती के कार्य में फायदा हुआ. मैंने इस राशि का उपयोग खाद और बीज खरीदने के लिए किया. किसान सम्मान निधि से खेती करने में थोड़ी मदद मिल जाती है. पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी, लेकिन इसके लागू होने के बाद से इसका लाभ मिला है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में सालाना ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना से किसानों को खाद, बीज और अन्य कृषि उपकरण खरीदने में काफी मदद मिल रही है.
किसानों ने पीएम मोदी और सरकार का जताया आभार
किसान महेंद्र प्रसाद ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और सरकार का आभार जताया. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उनको 2,000 रुपए मिले हैं. इस राशि से वो खेती के लिए जरूरी खाद-बीज और जरूरी दवाएं खरीदेंगे.उन्होंने बताया कि ऐसी योजनाएं पहले नहीं चलती थी, लेकिन जब से इसको लागू किया गया, उससे फायदा मिल रहा है.
वहीं अन्य किसानों ने भी बताया कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से उन्हें आर्थिक सहायता मिली है, जिससे खेती-बाड़ी में मदद मिलती है. इस योजना का लाभ मिलने वाले किसानों में दिनेश पासवान, गिर्जा देवी, जंग बहादुर पासवान, कमेश्वर केवट, पप्पू केवट, पिंकी कुमारी, रूपा कुमारी, और शोभा देवी शामिल हैं.
किसानों का कहना है कि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से वे खाद, बीज और अन्य कृषि सामग्रियां खरीद पाते हैं, जिससे उनकी कृषि में सुधार हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं