विज्ञापन

PM मोदी करोड़ों किसानों को देंगे 20वीं किस्त की सौगात, आपके खाते में 2000 रुपये आएंगे या नहीं? ऐसे करें चेक

PM Kisan 20th installment Date 2025:अब तक 19 किस्तों में सरकार 3.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज चुकी है. अब जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं.

PM मोदी करोड़ों किसानों को देंगे 20वीं किस्त की सौगात, आपके खाते में 2000 रुपये आएंगे या नहीं? ऐसे करें चेक
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Release Date 2025: देश भर के करोड़ों किसान अगली यानी पीएम किसान की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Next Installment) का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसान लगातार ये जानना चाह रहे हैं कि उनके बैंक खाते में पीएम किसान की20वीं  किस्त (PM Kisan 20th Installment) का पैसा कब आएगा. हालांकि, उनका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है.जिस खबर का करोड़ों किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो अब बस कुछ ही घंटे दूर है. 

आइए जानते हैं किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana  20th Installment Date) के 2000 रुपये कब आएंगे ? किन किसानों को इसका फायदा मिलेगा और किन्हें 2000 रुपये का अगली किस्त से वंचित होना पड़ सकता है.

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए 2 अगस्त की सुबह बड़ी राहत लेकर आने वाली है. केंद्र सरकार की सबसे पॉपुलर  स्कीम ‘पीएम किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th installment)
कल यानी 2 अगस्त को जारी होने वाली है. इस बार कुल 20500 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा.

2 अगस्त को खाते में आएगे 2,000 रुपये की किस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी के दौरे (PM Modi Varanasi Visit) पर होंगे. पिछले साल खरीफ सीजन के समय भी जब पीएम मोदी वाराणसी आए थे, तो उन्होंने 17वीं किस्त का ऐलान वहीं से किया था. इस बार भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment Date) जारी करने जा रहे हैं.यानी किसानों को 2 अगस्त के दिन 2,000 रुपये मिलने की किस्त उनके बैंक खाते में आने वाली है.

अब तक क्यों नहीं आया 20वीं किस्त का पैसा?

गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में मिलते हैं. पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को दी गई थी. ऐसे में जून में आने वाली 20वीं किस्त जुलाई खत्म होने तक भी नहीं आई थी, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई थी. 

अब सरकार ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि 2 अगस्त को पीएम मोदी 20वीं किस्त (PM Kisan August Installment Date) के 2000 रुपये DBT के जरिये सीधे किसानों के खाते भी भेजने वाले हैं.

इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा, जानें वजह

हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें इस बार अगली किस्त (PM Kisan Next Installment) पैसा नहीं मिलेगा. अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज (भू-सत्यापन) पूरे नहीं हैं, तो आपके खाते में यह 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी.

इसके अलावा जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट(PM Kisan beneficiary list)में नहीं है या जिन्होंने डीबीटी यानी Direct Benefit Transfer को ऑन नहीं किया है, उनका ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है.

20वीं किस्त के 2000 रुपये पाने के लिए अभी करें ये काम

अगर आप चाहते हैं कि 2 अगस्त को आपके खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त  (PM Kisan Samman Nidhi Installment) के 2000 रुपये बिना किसी दिक्कत के पहुंचें, तो इन जरूरी काम को तुरंत पूरा कर लें.

  • e-KYC पूरा करें
  • आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें
  • बैंक डिटेल्स में IFSC कोड और नाम सही चेक करें
  • डीबीटी ऑप्शन ऑन रखें
  • पीएम किसान की बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें

बेनिफिशरी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

बता दें कि अगरआपका नाम पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट (PM Kisan yojana beneficiary list)में है तभी आपको अगली किस्त (pm kisan ki kist)  का लाभ मिल पाएगा. इसलिए यह चेक कर लें कि आपका नाम इस बार लिस्ट में है या नहीं? यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता दे रहे हैं.

  • पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वहां ‘Farmer Corner' में ‘Beneficiary List' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम डालें.
  • अब ‘Get Report' पर क्लिक करके चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.

20वीं किस्त का पैसा न आए तो कहां करें शिकायत?

अगर आपके खाते में 2 अगस्त के बाद भी 2000 रुपये नहीं आते हैं, तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

अब तक 3.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब तक 19 किस्तों में सरकार 3.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज चुकी है. इस स्कीम का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय मदद देना है, ताकि वे खेती-किसानी के काम में पीछे न रहें.

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2025) के लाभार्थी हैं, तो अब और इंतजार करने की जरूरत नहीं. बस अपने दस्तावेज दोबारा चेक कर लें और तय तारीख यानी 2 अगस्त को अपने बैंक अकाउंट में 2000 रुपये का मैसेज देखने के लिए तैयार रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com