विज्ञापन

Fact Check: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ाई, PIB ने दावे को बताया फर्जी

भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 19 नवंबर 2024 को अपने ऑफिशियल फैक्ट-चेक X (ट्विटर) हैंडल पर स्पष्ट किया कि यह खबर गलत है और सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु (Retirement age of central government employees) बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

Fact Check: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ाई, PIB ने दावे को बताया फर्जी
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने भी केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की रिटायरमेंट एज 62 साल करने की कोई सिफारिश नहीं की थी.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की रिटायरमेंट की उम्र (retirement age ) 62 साल कर दी है. हालांकि, यह दावा पूरी तरह से गलत है.भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

अगस्त 2023 में, सरकार ने लोकसभा में पुष्टि की थी कि केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बदलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

हमें भी ऐसा कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिला जिससे पता चले कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने का फैसला किया है. यदि ऐसा होता, तो निश्चित रूप से मीडिया में इसकी खबर आती. इसके अलावा, हमें प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की प्रेस रिलीज में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

कुछ केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल से अधिक

सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने भी केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज 62 साल करने की कोई सिफारिश नहीं की थी. हालांकि, कुछ केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल से अधिक है. पांचवें केंद्रीय वेतन आयोग (5th Pay Commission) ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 58 से बढ़ाकर 60 करने की सिफारिश की थी.

सितंबर 2017 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा (CHS) के डॉक्टरों को छोड़कर विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और स्वायत्त संगठनों के डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मंजूरी दी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

जब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुए जिनमें दावा किया गया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 62 साल कर दी है, तो भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 19 नवंबर 2024 को अपने  ऑफिशियल फैक्ट-चेक X (ट्विटर) हैंडल पर स्पष्ट किया कि यह खबर गलत है और सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

इससे यह साफ होता है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज 62 साल नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com