
Fuel Price Today : देश में पेट्रोल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार यानी 2 नवंबर, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. पिछले सात दिनों में पेट्रोल में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं, डीजल में 2.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम दिल्ली में 110 रुपये के पार पहुंच गए हैं, वहीं मुंबई में यह 115 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. बता दें कि कच्चे तेल के दामों में पिछले कई सत्रों में तेज गिरावट और देश में सरकार की ओर से लगने वाले एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार रिकॉर्डतोड़ तेजी आई है. हालांकि सोमवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में गिरावट दर्ज हुई और वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.63 प्रतिशत बढ़कर 84.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
सरकार को एक्साइज ड्यूटी से कितना फायदा
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है. यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है. वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था. यह अप्रैल-सितंबर, 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्वीट, लिखा- 'तेल पर हमारा टैक्स 260% और अमेरिका का 20%'
क्या हैं आज के रेटदिल्ली: पेट्रोल – ₹110.04 प्रति लीटर; डीजल - ₹98.24 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹115.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.62 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹110.49 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.56 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 106.66 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.59 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹107.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.12 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹113.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.50 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹118.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹107.90 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 106.96 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 98.21 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹113.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.07 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹105.94प्रति लीटर; डीजल – ₹98.16 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. लेकिन अच्छी बात है कि आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.
Video : दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए क्या बोली दिल्ली की जनता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं