जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सात नये गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें आगामी शीतकाल में शुरू होने की संभावना है. एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी निजी विमानन कंपनियों ने आगरा, खजुराहो, वाराणसी, बागडोगरा, जैसलमेर, भोपाल और पटना के लिए नई उड़ानें शुरू करने में दिलचस्पी जताई है.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “विमानन कंपनियों ने सर्दियों के मौसम में सात नये गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करने में रुचि दिखाई है. राजस्थान में यात्री आवागमन लगातार बढ़ रहा है और सर्दियों में इसमें काफी वृद्धि होने की उम्मीद है, जब राज्य में पर्यटन चरम पर होता है.”
‘कनेक्टिविटी' उपलब्ध होने से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा
अधिकारी के मुताबिक, आगरा, खजुराहो, वाराणसी, जैसलमेर, बागडोगरा जैसे नये वायुमार्ग पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं और इन तक सीधी ‘कनेक्टिविटी' उपलब्ध कराने से स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. ‘समर शेड्यूल' में पहले भोपाल और पटना के लिए सीधी ‘कनेक्टिविटी' की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण इंडिगो परिचालन नहीं कर सकी. कंपनी अब सर्दियों के मौसम में दोनों वायु मार्ग पर परिचालन शुरू करेगी.
जयपुर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण जैसलमेर के लिए सीधी उड़ान हर साल सर्दियों की शुरुआत से लेकर गर्मियों की शुरुआत तक जारी रहती है. दूसरी ओर, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल से जुलाई तक यात्रियों की संख्या में 26.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि के दौरान लगभग 17.36 लाख यात्रियों ने जयपुर हवाई अड्डे से यात्रा की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 13.72 लाख से कहीं अधिक है.
अधिकारी ने कहा, “यात्री संख्या में यह उल्लेखनीय वृद्धि छुट्टियों और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण हुई है. अप्रैल से जून तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्री यातायात में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अप्रैल 2023 से विभिन्न कारणों से जयपुर हवाई अड्डे पर यात्री यातायात लगातार गति पकड़ रहा है.”
जयपुर से 23 शहरों की कनेक्टिविटी
अधिकारी के अनुसार, 2022 की तुलना में जुलाई 2023 में यात्री संख्या में 31.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो एक अच्छा संकेत है. जयपुर हवाई अड्डे से 23 शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी और अन्य गंतव्यों के लिए उड़ानें हैं. अकेले जुलाई में, लगभग 4,20,688 यात्रियों ने जयपुर हवाई अड्डे से यात्रा की.
पर्यटन उद्योग के जानकारों के मुताबिक, यात्री संख्या में वृद्धि सुखद संकेत है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कोरोना वायरस महामारी के बाद पर्यटन उद्योग फिर से गुलजार होगा. पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने कहा कि इस रुझान को देखते हुए, हमें इस साल जयपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं