विज्ञापन

पासपोर्ट बनवाने का सबसे आसान तरीका, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई , जानें प्रोसेस

Passport Application Online: आइए, जानते हैं कि एक आम आदमी कैसे सुविधाओं के साथ पासपोर्ट बनाने का आवेदन कर सकता है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं.

पासपोर्ट बनवाने का सबसे आसान तरीका, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई , जानें प्रोसेस
Passport apply online: पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.
नई दिल्ली:

आजकल दुनिया के तमाम देशों में पर्यटन लगातार बढ़ता जा रहा है. 50 से भी अधिक देश भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल भी देने लगे हैं. इसके बावजूद विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट का होना बुनियादी जरूरत बना हुआ है. भारत में पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है. इसे कोई भी व्यक्ति अपने पास रख सकता है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को भी काफी आसान बनाने का दावा किया है. आइए, जानते हैं कि एक आम आदमी कैसे सुविधाओं के साथ पासपोर्ट बनाने का आवेदन कर सकता है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं.

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. हालांकि, इन दिनों ऑनलाइन अप्लीकेशन का चलन ज्यादा है. ऑफलाइन आवेदन के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस जाकर मैनुअल आवेदन पत्र भरकर और उसे चेक करवाकर जरूरी दस्तावेजों और निर्धारित फीस के साथ काउंटर पर जमा करवाना होता है. इसके बाद वहां मिलने वाली रसीद (एक्नॉलेजमेंट) के साथ अगली प्रक्रियाओं का इंतजार करना होता है.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान पालन किए जाने वाले स्टेप्स के बारे में भारत सरकार के पासपोर्ट इंडिया वेबसाइट पर सारी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, इन स्टेप्स का एक-एक कर पालन करना चाहिए.

1. पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.
2. अब लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें.
3. जीईपी के लिए बैकग्राउंड सत्यापन के लिए आवेदन करें.
4. फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
5. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए सेव किए/सबमिट किए गए एप्लिकेशन देखें. इसके बाद स्क्रीन पर भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें लिंक पर क्लिक करें.

इसके लिए सभी पीएसके/पीओपीएसके/पीओ में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है. ऑनलाइन भुगतान के लिए इनमें से किसी एक मोड का उपयोग करके किया जा सकता है:
क्रेडिट/डेबिट कार्ड (मास्टरकार्ड और वीज़ा)
इंटरनेट बैंकिंग (भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अन्य बैंक)
यूपीआई भुगतान

6. आवेदन रेफरेंस संख्या (एआरएन)/नियुक्ति संख्या वाली आवेदन रसीद को प्रिंट करने के लिए "आवेदन रसीद प्रिंट करें" लिंक पर क्लिक करें. यहां ध्यान दें कि आवेदन रसीद का प्रिंटआउट ले जाना अब जरूरी नहीं है. पासपोर्ट कार्यालय में आपकी यात्रा के दौरान आपकी नियुक्ति के विवरण वाला एक एसएमएस भी नियुक्ति के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है.

7. अपॉइंटमेंट बुकिंग के मुताबिक, सभी मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके)/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पर जाएं.

पासपोर्ट के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

भारत सरकार ने लोगों को नए या दोबारा पासपोर्ट जारी करने के लिए कई दिशा निर्देश तैयार किए हैं. पासपोर्ट आवेदन के लिए जरूरी पहचान, पता, जन्म और शिक्षा वगैरह की जानकारी के लिए सामान्य दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है-

    वोटर आई कार्ड
    आधार कार्ड/ई-आधार
    पैन कार्ड
    ड्राइविंग लाइसेंस
    जन्म प्रमाणपत्र
    10वीं कक्षा की मार्कशीट
    बैंक पासबुक फोटो
    विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
    राशन कार्ड
    सरकारी पहचान पत्र
    फोटो क्रेडिट कार्ड
    सरकारी सेवा पहचान पत्र
    पेंशन दस्तावेज
   आवेदक की सत्यापित तस्वीर के साथ एक बैंक विवरण
    किराया समझौता
    आयकर निर्धारण आदेश
     नगर निगम प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
    विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
    राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
    अनाथालय/बाल देखभाल गृह के प्रमुख द्वारा दिया गया घोषणापत्र
   सादे सफेद बैकग्राउंड के साथ 2 इंच x 2 इंच साइज वाली तीन हालिया रंगीन तस्वीरें. इसमें आवेदक को चश्मा नहीं पहना हुआ चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com