Gold Silver Price: सोने की कीमत में 335 रुपये की तेजी, चांदी में 516 रुपये उछाल, जानें क्या हैं रेट्स

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी  (Silver Price Today) मजबूती के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Gold Silver Price: सोने की कीमत में 335 रुपये की तेजी, चांदी में 516 रुपये उछाल, जानें क्या हैं रेट्स

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को पीली धातु का भाव 335 रुपये मजबूत होकर 57,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Rate) 57,128 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver Rate) भी 516 रुपये की तेजी के साथ 68,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत (Gold Price Today) 335 रुपये की तेजी के साथ 57,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.' उन्होंने कहा कि बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी आई.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.31%  यानी करीब 180 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर  57,540 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी मजबूती (Silver Price Today) के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस हो गई.

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट  57,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com