
Visa Free Summer Destinations for Indians: हम सभी जानते हैं, कि इंटरनेशनल ट्रिप करने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है और किसी देश में प्रवेश लेने के लिए भी वीजा की भी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं और गर्मियों में इंटरनेशनल ट्रिप करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वीजा अप्लाई के दौरान होने वाली कागजी कार्रवाई, दूतावास के चक्कर, लंबी कतारों और ढेर सारी टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के लोगों को वीजा- फ्री (Visa- Free) ट्रैवल करने की अनुमति देता है. इन देशों में जाकर आप आराम से अपनी छुट्टियां मना सकते हैं. आइए जानते हैं इनके नाम.
1. मालदीव
बीते कुछ सालों में मालदीव एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है जहां हर कोई आने का सपना देखता है. वहीं हनीमून के लिए ये जगह लोगों को विश लिस्ट में होती है. यहां के सुंदर बीचेस और क्रिस्टल क्लियर पानी टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. बता दें, यहां पर टूरिस्ट्स को वीजा- ऑन- अराइवल (Visa on Arrival) की सुविधा दी जाती है. जहां टूरिस्ट्स बिना किसी टेंशन के 30 दिन तक आराम से स्टे कर सकते हैं.
2. थाईलैंड
थाईलैंड गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. बता दें, इस देश में सबसे ज्यादा भारतीय आना पसंद करते हैं. यहां भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी गई है. ऐसे में यहां लगभग 30 दिन तक आराम से स्टे कर सकते हैं. अगर आप यहां आ रहे हैं, तो यहां पर बैंकॉक, फुकेट को एक्सप्लोर करना न भूलें. यहां की नाइटलाइफ पूरी दुनिया में फेमस है.

3. श्रीलंका
गर्मियों के मौसम में अगर आप प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखना चाहते हैं तो श्रीलंका घूमने आ सकते हैं. बता दें, यहां भारतीय टूरिस्ट्स को इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा दी जाती है. अगर आप बीच लवर है, तो इस देश के खूबसूरत बीचेस आपको बिल्कुल निराश नहीं करेंगे.

4. मॉरीशस
मॉरीशस हिंद महासागर में एक आइलैंड कंट्री है. जहां आपको ताड़ के पेड़ों से घिरे तटों से लेकर इसके ज्वालामुखी के नजारे देखने को मिलेंगे. इस देश में भारतीय टूरिस्ट्स को वीजा फ्री एंट्री करने की अनुमति दी गई है. यहां टूरिस्ट्स 60 दिनों तक रह सकते हैं. ये एक शांत देश, जहां आपने परिवार और लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

5. भूटान
भारत के सबसे पास हिमालयी देश भूटान अपने मंदिरों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. बता दें, इस देश में वीजा- फ्री एंट्री की अनुमति भारतीयों को दी गई है, जहां वह 14 दिनों तक रह सकते हैं. वहीं इस देश में एंट्री करने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है. गर्मियों में हरी-भरी घाटियों और धुंध भरे मठों को देखने के लिए यह देश एकदम सही है.

6. इंडोनेशिया
इंडोनेशिया उन टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन में से एक है, जहां दुनिया के सबसे अलग और खूबसूरत बीचेस देखने को मिलेंगे. वहीं यहां के प्राचीन मंदिर काफी फेमस है. अगर आप इस देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें, टूरिस्ट्स को वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी गई है, जो 30 दिनों के लिए है.

7. सेशेल्स
गर्मियों में घूमने के लिए ईस्ट अफ्रीका का सेशेल्स देश काफी अच्छा माना गया है. ये देश भी टूरिस्ट्स को वीजा- फ्री एंट्री की अनुमति देता है. अगर आप सफ़ेद रेत वाले बीचेस पर छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं.

ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं