India | Reported by: अजय सिंह, Edited by: गुणातीत ओझा |बुधवार जून 16, 2021 01:14 PM IST उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां बंद बक्से में गंगा में बहती एक नवजात बच्ची (New Born Baby) के मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. बच्ची गाजीपुर के ददरी घाट पर एक मल्लाह को मिली है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्ची को अपनी कस्टडी में ले लिया है. वहीं जिस परिवार को यह बच्ची मिली, वह उसके पालन-पोषण की जिद पर अड़ा है. बच्ची कहां से आई है उसके मां-बाप कौन हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.