Bihar | Reported by: मनीष कुमार |बुधवार जून 16, 2021 09:22 AM IST Chirag Paswan vs Pasupati Kumar Paras: आने वाले दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक का केंद्र राजधानी पटना होगा. जहां लोकसभा में नवनियुक्त संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस बुधवार को पहुंचेंगे और असल लोक जनशक्ति होने का दावा करेंगे. मंगलवार को उनके घर पर चिराग़ समर्थकों के हमले के बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.