India | Reported by: सुनील प्रभु, Translated by: आनंद नायक |शुक्रवार जून 3, 2022 07:52 PM IST कश्मीरी पंडितों को उन्हें कश्मीर से बाहर जाने की मांग को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "हम कश्मीरी पंडितों को जम्मू ट्रांसफर नहीं करेंगे. हम किसी भी Ethnic cleansing का हिस्सा नहीं हो सकते. हम बहु सांस्कृतिक समाज में विश्वास रखते हैं." सरकार के अपने काम को जारी रखने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, "जब भी चुनाव आयोग फैसला करेगा, चुनाव होंगे, एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, यहां-वहां की कुछ हत्याएं हमें रोक नहीं पाएंगी. "