Economy | आईएएनएस |शनिवार सितम्बर 1, 2018 05:35 PM IST देश का विदेशी पूंजी भंडार 31 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 44.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.29 अरब डॉलर हो गया, जो 28,097.6 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 42.11 करोड़ डॉलर बढ़कर 376.59 अरब डॉलर हो गया, जो 26,396.8 अरब रुपये के बराबर है.