विदेशी मुद्रा भंडार 367.16 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 367.16 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर

प्रतीकात्मका फोटो

खास बातें

  • विदेशी मुद्रा संपत्तियों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई
  • पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 365.82 अरब डॉलर था
  • स्वर्ण भंडार में अपरिवर्तित, 21.58 अरब डॉलर ही रहा
मुंबई:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.346 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 367.169 अरब डॉलर की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. इस दौरान विदेशी मुद्रा संपत्तियों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा का आरक्षित भंडार 7.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.82 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों में सप्ताह के दौरान 1.31 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 341.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया. स्वर्ण भंडार इस दौरान 21.58 अरब डॉलर पर अपरिविर्तित रहा. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के तहत देश के विशेष निकासी अधिकार की राशि भी 1.18 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com