Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 अरब डॉलर बढ़कर 595 अरब डॉलर हुआ

India's Foreign Exchange Reserves: आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 अरब डॉलर बढ़कर 595 अरब डॉलर हुआ

Forex Reserves: दो जून को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट 5.27 अरब डॉलर बढ़कर 526.201 अरब डॉलर हो गया. 

नई दिल्ली:

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) दो जून को समाप्त सप्ताह में 5.929 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले लगातार दो सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा था. देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले के सप्ताह में 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर रह गया था.

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये (Indian Rupee) के बचाव के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई.

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, दो जून को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (Foreign Currency Asset) 5.27 अरब डॉलर बढ़कर 526.201 अरब डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) को कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी करेंसी में आई उतार-चढ़ाव के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) का मूल्य 65.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.557 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 60 लाख डॉलर घटकर 18.186 अरब डॉलर रह गया. इस सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 5.123 अरब डॉलर हो गया.