Zara Hatke | Written by: बिक्रम कुमार सिंह |बुधवार जून 7, 2023 12:04 AM IST बेथानी इस्टन बताती हैं कि वो नाचती थी, दौड़ती थी, स्विमिंग भी करती थी, मगर सर्जरी के बाद ये सब नहीं कर सकती है. अब बेथानी इस्टन की उम्र 26 साल हो चुकी है. वो बताती है कि दर्द को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. समय रहते डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.