Cricket | Written by: सुनीता हंसराज |शुक्रवार फ़रवरी 24, 2023 09:50 AM IST भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें भारत को 5 विकेट से हार मिली. भारत की हार के वैसे तो बहुत से प्वाइंट ज़िम्मेदार रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार फिल्डिंग ने भारत से जीता हुआ मैच छीन लिया.