
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन ( Wimbledon) टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर का सामना स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा, फेडरर ने बुधवार को यहां एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी. नडाल को भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच को जीतने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. हालांकि, कड़ी शुरुआत के बाद वह अमरीका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.
Game face...#Wimbledon pic.twitter.com/Hx1VDSlDn1
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2019
यह भी पढ़ें: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सेरेना विलियम्स, 15 वर्षीय कोरी गौफ का सफर थमा
उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच इसी ग्रैंड स्लैम में जीते हैं. आखिरी बार जब इस टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी भिड़े थे तब एक बेहद रोमांचक मैच में नडाल ने 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा उलटफेर- 15-वर्षीय 'बच्ची' से हारकर बाहर हुईं वीनस विलियम्स, देखें VIDEO
इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने बाजी मारी थी. विंबलडन में फेडरर की यह 100वीं जीत थी.
VIDEO: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर बाहर हो गया है.
फेडरर अबतक आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं. वह 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात दे चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं