
ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल (Rafael Nadal) को हराकर उनके रिकॉर्ड 21वें गैंडस्लैम के खिताब को जीतने के सपने पर पानी फेर दिया. क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को स्टेफानोस सितसिपास ने 3-6, 2-6, 7-6 (7/4), 6-4, 7-5 से हरकार मैच को पलट दिया. करीब चार घंटे तक चले इस मुकाबले में तीन मैच पॉइंट बचाने के बावजूद राफेल नडाल अपनी हार नहीं टाल पाए. यह दूसरा मौका है जब ग्रीस के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा. सितसिपास दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
🇬🇷 Comeback complete 🇬🇷@steftsitsipas comes from two sets to love down to advance to his second #AusOpen semifinal.#AO2021 pic.twitter.com/8A9bkUwo26
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
बता दें कि शुरूआत के दो सेट हारने के बाद भी 22 साल के युवा खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और महान दिग्गज 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर मैच को अपने नाम करने में सफलता पाई. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
Your 2021 #AusOpen semi-finals pic.twitter.com/kMFsiEZ5Ti
— ATP Tour (@atptour) February 17, 2021
अब तक 34 वर्षीय नडाल और रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. वहीं नोवाक जोकोविच मेलबर्न पार्क में जीतने में सफल रहते हैं तो वो अपने करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल रहेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं