विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

Xiaomi Mi A3 और Xiaomi Mi A3 Lite हो सकते हैं स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर से लैस

स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ प्रोसेसर होने की जानकारी चौंकाने वाली है। क्योंकि शाओमी मी ए1 और शाओमी मी ए2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आए थे।

Xiaomi Mi A3 और Xiaomi Mi A3 Lite हो सकते हैं स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर से लैस

Xiaomi की लोकप्रिय मी ए सीरीज़ को कंपनी के प्रशंसकों द्वारा कई कारणों से पसंद किया जाता है। इनमें से सबसे अहम है एंड्रॉयड वन सॉफ्टवेयर। इस वजह से फोन में यूज़र्स को स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव मिलता है। इसके अलावा नियमित तौर पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच अपडेट की गारंटी भी है। इन सबके अलावा यूज़र्स को किफायती दाम में शाओमी का फोन भी मिलता है। Xiaomi की Mi A सीरीज़ जल्द ही अपग्रेड होगी। 2019 की दूसरी छमाही में Xiaomi Mi A3 और Xiaomi Mi A3 Lite को पेश किए जाने की उम्मीद है। अब पता चला है कि ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर से लैस होंगे।

दरअसल, एक्सडीए डेवलपर्स के एडिटर इन चीफ मिशाल रहमान ने ट्वीट करके बताया कि ‘Bamboo_sprout', ‘Cosmos_sprout' और ‘Pyxis' कोडनेम वाले तीन Xiaomi फोन पर काम चल रहा है। ये स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर से लैस होंगे। बता दें कि शाओमी मी ए सीरीज़ के पुराने हैंडसेट  ‘Sprout' नेमिंग सिस्टम के साथ आए थे। यह इशारा है कि नए हैंडसेट Mi A3 सीरीज़ के होंगे।। ‘Pyxis' डिवाइस के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है।

शाओमी मी ए3 का कोडनेम नया नहीं है। लेकिन स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की जानकारी नई है। याद रहे कि XDA Developers ने मार्च महीने में Pyxis कोडनेम वाले फोन को शाओमी मी ए3 का चीनी मॉडल होने दावा किया था। संभवतः यह Xiaomi Mi 7X है। याद रहे कि Xiaomi Mi 5X और Xiaomi Mi 6X को ही भारतीय मार्केट में क्रमशः Xiaomi Mi A1 और Xiaomi Mi A2 के नाम से लाया गया था।

स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ प्रोसेसर होने की जानकारी चौंकाने वाली है। क्योंकि शाओमी मी ए1 और शाओमी मी ए2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आए थे। कंपनी ने Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और Xiaomi Mi A2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। 600 सीरीज़ के प्रोसेसर मुख्त तौर पर मिड-रेंज डिवाइस के लिए बने हैं, जबकि 700 सीरीज़ के प्रोसेसर थोड़े प्रीमियम हैंडसेट के लिए हैं जो फ्लैगशिप ग्रेड के नहीं हैं। यह इशारा है कि शाओमी मी ए3 सीरीज़ की कीमत ज़्यादा हो सकती है।

फिलहाल, इस सीरीज़ को लेकर खबर का बाज़ार गर्म है। याद रहे कि Xiaomi Mi A2 को भारत में बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसका अपग्रेड जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाओमी, शाओमी मी ए3, शाओमी मी ए3 लाइट, Xiaomi, Xiaomi Mi A3, Qualcomm Snapdragon 710
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com