नई दिल्ली:
अमेरिकी प्रौद्योगिकी फर्म इनफोकस ने बुधवार को अपना एम530 4जी स्मार्टफोन पेश किया जिसमें फोन के दोनों ओर 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है।
कंपनी 26 जून से स्नैपडील पर फोन की बिक्री शुरू करेगी। इनफोकस मोबाइल्स के कंट्री हेड सचिन थापर ने कहा, ‘काफी अनुसंधान के बाद हमने महसूस किया कि आज के युवा भारतीय एक शक्तिशाली फोन और कैमरा चाहते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर हमने अपनी तरह का अनूठा स्मार्टफोन विकसित किया है।
इस फोन में दोहरे सिम की सुविधा के अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है।
इनफोकस M530 की खूबियां...
डिस्प्ले : 5.50 इंच
प्रोसेसर : 1.7GHz
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन : 720x1280 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 4.4.2
मेमोरी : 16GB जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है
रियर कैमरा : 13-megapixel
बैटरी : 3100mAh
कंपनी 26 जून से स्नैपडील पर फोन की बिक्री शुरू करेगी। इनफोकस मोबाइल्स के कंट्री हेड सचिन थापर ने कहा, ‘काफी अनुसंधान के बाद हमने महसूस किया कि आज के युवा भारतीय एक शक्तिशाली फोन और कैमरा चाहते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर हमने अपनी तरह का अनूठा स्मार्टफोन विकसित किया है।
इस फोन में दोहरे सिम की सुविधा के अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है।
इनफोकस M530 की खूबियां...
डिस्प्ले : 5.50 इंच
प्रोसेसर : 1.7GHz
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन : 720x1280 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 4.4.2
मेमोरी : 16GB जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है
रियर कैमरा : 13-megapixel
बैटरी : 3100mAh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्मार्टफोन, इनफोकस एम530, 4जी स्मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल कैमरा, InFocus M530, InFocus M530 Specifications, 4G Smartphone