नई दिल्ली:
ताइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने भारत में गुरुवार को गुरुवार को डिजायर 826 स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी ने इस फोन की कीमत 26,900 रुपये रखी है। डिजायर 826 डुअल सिम स्मार्टफोन जल्द ही रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि डिजायर 826 का सिंगल सिम मॉडल भी अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 25,990 रुपये थी। हालांकि सिंगल सिम और डुअल सिम डिजायर 826 के फीचर में कोई फर्क नहीं है, दोनों में सिर्फ सिम स्लॉट का फर्क है।
डिजायर 826 डुअल सिम में Android 5.0 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में ओक्टा कोर (1.5GHz quad-core और 1.0GHz quad-core) 64-bit क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
साथ में है Adreno 405 GPU और 2जीबी रैम। फोन में 13 मेगापिक्सल (f/2.2) का रियर कैमरा है, जिसके साथ है 28mm का लेंस, BSI सेंसर और एलईडी फ्लैश। फोन में 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डिजायर 826 डुअल सिम की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एचटीसी डिजायर 826 डुअल सिम की खूबियां...
डिस्प्ले : 5.50 इंच
प्रोसेसर : 1GHz
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 4 अल्ट्रापिक्सल
रिजोल्यूशन : 1080x1920 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 5.0 लॉलीपॉप
मेमोरी : 16GB
बैटरी : 2600mAh
गौरतलब है कि डिजायर 826 का सिंगल सिम मॉडल भी अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 25,990 रुपये थी। हालांकि सिंगल सिम और डुअल सिम डिजायर 826 के फीचर में कोई फर्क नहीं है, दोनों में सिर्फ सिम स्लॉट का फर्क है।
डिजायर 826 डुअल सिम में Android 5.0 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में ओक्टा कोर (1.5GHz quad-core और 1.0GHz quad-core) 64-bit क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
साथ में है Adreno 405 GPU और 2जीबी रैम। फोन में 13 मेगापिक्सल (f/2.2) का रियर कैमरा है, जिसके साथ है 28mm का लेंस, BSI सेंसर और एलईडी फ्लैश। फोन में 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डिजायर 826 डुअल सिम की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एचटीसी डिजायर 826 डुअल सिम की खूबियां...
डिस्प्ले : 5.50 इंच
प्रोसेसर : 1GHz
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 4 अल्ट्रापिक्सल
रिजोल्यूशन : 1080x1920 पिक्सल
रैम : 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 5.0 लॉलीपॉप
मेमोरी : 16GB
बैटरी : 2600mAh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं