विज्ञापन
This Article is From May 14, 2019

Honor Days Sale 2019: Honor View 20, Honor 8X, Honor 9N और हॉनर वॉच मैज़िक पर मिल रहा है डिस्काउंट

Honor Days Sale 2019: Amazon Sale में Honor View 20, हॉनर 9 लाइट, Honor 10 Lite, हॉनर 8सी, Honor Play, हॉनर 9एन और हॉनर 7सी स्मार्टफोन पर शानदार डील्स मिल रही हैं।

Honor Days Sale 2019: Honor View 20, Honor 8X, Honor 9N और हॉनर वॉच मैज़िक पर मिल रहा है डिस्काउंट
Honor Days Sale 2019: Honor View 20, Honor 8X, Honor 9N और हॉनर वॉच मैज़िक पर मिल रहा है डिस्काउंट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Honor View 20 पर मिल रहा 5,000 रुपये का कैशबैक
Honor 9N, 9 Lite और 10 Lite पर मिल रहा है डिस्काउंट
Honor View 20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है

Honor Days Sale 2019 का आगाज़ ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर हो चुका है। हॉनर डेज़ सेल 2019 17 मई तक चलेगी। Amazon Sale में Honor View 20, हॉनर 9 लाइट, Honor 10 Lite, हॉनर 8सी, Honor Play, हॉनर 9एन और हॉनर 7सी स्मार्टफोन पर शानदार डील्स मिल रही हैं। सेल के दौरान ग्राहकों के पास हॉनर व्यू 20 पर 5,000 रुपये और हॉनर प्ले पर 1,000 रुपये का Amazon Pay बैलेंस कैशबैक जीतने का मौका होगा। अमेज़न पर हॉनर के चुनिंदा वीयरेबल और टैबलेट भी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किए गए हैं।

हॉनर डेज़ सेल 2019 में सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ हॉनर व्यू 20 को खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है, साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए 9 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपये तो वहीं Honor View 20 के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।

Honor 9N का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं इसका 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में मिल रहा है। Honor 8X का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 12,999 रुपये में मिल रहा है। Honor 8X का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी सेल के दौरान 14,999 रुपये में मिल जाएगा। याद करा दें कि इस मॉडल को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

हॉनर प्ले का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट Honor Days Sale 2019 के दौरान डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, इसका 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में मिल रहा है। Honor 7C का 3 जीबी/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी सेल के दौरान 7,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में मिल रहा है। हॉनर 7सी के इन वेरिएंट को क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Honor 9 Lite का 4 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये के बजाय अभी छूट के बाद 9,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। हॉनर 10 लाइट के साथ भी समान एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, फोन का 3 जीबी/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये और 4 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी आपको 12,999 रुपये में मिल जाएगा।

वीयरेबल की बात करें तो हॉनर बैंड 4 अभी सेल में 2,599 रुपये के बजाय 2,399 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Honor Band 4 Running Edition को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी यह 11,999 रुपये में मिल जाएगा। Honor Watch Magic अभी 11,999 रुपये में उपलब्ध है।

Honor MediaPad T3 10 और मीडियापैड टी3 8 अभी 11,499 रुपये और 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहे हैं। याद करा दें कि इनकी लॉन्च कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 12,999 रुपये थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honor Days Sale, Amazon India, Honor View 20, Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 10 Lite, Honor 8X, हॉनर डेज़ सेल 2019, अमेज़न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com