Honor 20 Lite लॉन्च, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है इसमें

कैमरा डिपार्टमेंट में ही Honor 20 Lite अपने पुराने वेरिएंट से अलग है। नए Honor फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Honor 20 Lite लॉन्च, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है इसमें

खास बातें

  • हॉनर 20 लाइट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है
  • तीन रियर कैमरों से लैस है Honor 20 Lite
  • Honor 20 Lite में किरिन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम हैं

Honor 20 Lite को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि 21 मई को चीनी कंपनी Honor एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां हॉनर 20 हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा। Honor 20 Lite एक मिड-रेंज डिवाइस है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूड्रॉप नॉच और एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है। यह कंपनी के ही Honor 10 Lite का अपग्रेड है जिसे बीते साल नवंबर में लाया गया था। हॉनर 10 लाइट का अपग्रेड होने के बावजूद हॉनर 20 लाइट अपने पुराने वेरिएंट से बहुत अलग नहीं है।

Honor 20 Lite की कीमत  

हॉनर 20 लाइट को मलेशियाई मार्केट में करीब 15,900 रुपये और यूनाइटेड किंगडम में करीब 22,500 रुपये में बेच जाएगा। फिलहाल, Honor 20 Lite को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसका भारत आना तय है और कीमत मलेशियाई दाम के आसपास ही होगी।

Honor 20 Lite को फैंटम रेड, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लू रंग में बेचा जाएगा।

Honor 20 Lite स्पेसिफिकेशन

हॉनर 20 लाइट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करेगा हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। बैटरी 3,400 एमएएच की है। हॉनर 10 लाइट भी इन सारे स्पेसिफिकेशन से लैस है।

मुख्य तौर पर कैमरा डिपार्टमेंट में ही Honor 20 Lite अपने पुराने वेरिएंट से अलग है। नए Honor फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Honor 20 Lite की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी 2.0, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ आता है।

फोन का डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com