विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

गूगल ने क्रोम, एंड्रॉयड ब्राउजर के साथ तेज सर्च का किया वादा

गूगल ने क्रोम, एंड्रॉयड ब्राउजर के साथ तेज सर्च का किया वादा
नई दिल्‍ली: गूगल ने गुरुवार को स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अपने क्रोम व एंड्रॉयड ब्राउजर में कुछ नए फीचर पेश किए हैं। इससे स्मार्टफोन इस्तेमालकर्ता वेब पेज अधिक तेजी से खोल सकेंगे। यह भारत व ब्राजील में अगले दो सप्ताह में उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही गूगल ने एक अलग कंपनी साइडवॉक लैब्स के गठन की भी घोषणा की है। यह कंपनी शहरी जीवन में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों का विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

यह नया फीचर पिछले सप्ताह इंडोनेशिया में पेश किया गया और सिर्फ स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। इसे वेबपेज को तेजी से खोलने व कम लागत का मामला बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

गूगल सर्च के उत्पाद प्रबंधक हिरोतो तोकूसेई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मानना है कि सभी की ऑनलाइन सूचना पर तेज व आसान पहुंच होनी चाहिए। हालांकि, अभी भी काफी लोगों के पास धीमे व महंगे मोबाइल कनेक्शन हैं। दो सप्ताह में हम ऐसा फीचर पेश करेंगे जिससे पेज लोड करने की रफ्तार बढ़ेगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल, स्‍मार्टफोन, क्रोम ब्राउजर, एंड्रॉयड ब्राउजर, तेज सर्च, Google India, Faster Access, Mobile Webpages, Android Users, Smartphone