विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

अगर ये 9 बातें ध्यान रखेंगे तो फोन तेजी से होगा चार्ज, फॉलो करें ये चीजें

फीचर फोन हो या स्मार्टफोन, अक्सर कई यूजर्स की ये शिकायत होती है कि वो स्लो चार्ज हो रहा है. कई यूजर्स तो ये मान लेते हैं कि फोन की बैटरी या चार्जर में खराबी आ गई है.

अगर ये 9 बातें ध्यान रखेंगे तो फोन तेजी से होगा चार्ज, फॉलो करें ये चीजें
9 बातों का रखें ध्यान और बढ़ाएं बैट्री बैकअप.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एडॉप्टर को फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है.
फोन को चार्ज करते वक्त एरोप्लेन मोड का यूज करें.
चार्जिंग के दौरान फोन का बैटरी सेवर मोड ऑन कर लें.
नई दिल्ली: अक्सर कई यूजर्स की ये शिकायत होती है कि फोन स्लो चार्ज हो रहा है. कई यूजर्स तो ये मान लेते हैं कि फोन की बैटरी या चार्जर में खराबी आ गई है. जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो. दरअसल, फोन चार्जिंग के दौरान कई बार यूजर से भी कुछ ऐसी गलतियां होती है जिनकी वजह से वो स्लो चार्ज होता है. ऐसे में हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने पर फोन तेजी से चार्ज होगा. 

फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर
मार्केट में अब फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर या एडॉप्टर आते हैं. इनसे फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है.

ऑरिजनल चार्जर का यूज
फोन को हमेशा उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करें. दूसरी कंपनी के चार्जर से अक्सर फोन स्लो चार्ज होता है.

एरोप्लेन मोड का यूज
फोन को चार्ज करते वक्त एरोप्लेन मोड का यूज करें. ऐसा करने से फोन ऑन रहेगा लेकिन नेटवर्क नहीं आएंगे.
 
phone charge

वाई-फाई, ब्लूटूथ को ऑफ करें
फोन चार्जिंग के दौरान वाई-फाई और ब्लूटूथ करनेक्टिविटी बंद कर लें. इससे भी फोन तेजी से चार्ज होता है. 

NFC को ऑफ करें
अक्सर कई यूजर्स NFC मोड को ऑन रखते हैं. चार्ज के दौरान इसे ऑफ कर लें. इससे भी चार्जिंग पर फर्क पड़ता है. 

बैटरी सेवर मोड का यूज
चार्जिंग के दौरान फोन का बैटरी सेवर मोड ऑन कर लें. इससे कॉल, SMS आएंगे और फोन भी तेजी से चार्ज होगा.

यूज के दौरान ब्राइटनेस कम रखें
चार्जिंग के दौरान फोन को यूज नहीं करें. यदि करते हैं तब उसकी ब्राइटनेस कम कर लें. इससे भी चार्जिंग तेजी से होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com