विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

'वेरी वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण के बारे में कितना जानते हैं आप...?

आज (1 नवंबर) वीवीएस लक्ष्मण का जन्मदिन है, सो, इसी मौके पर हम आपसे उनके बारे में पांच सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर पाएंगे कि आप अपने पसंदीदा नायकों को कितना याद रखते हैं...

'वेरी वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण के बारे में कितना जानते हैं आप...?
'वेरी वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण को 'कलाइयों का जादूगर' भी कहा जाता है...
वांगीपुरप्पू वेंकट साई लक्ष्मण, यानी वीवीएस लक्ष्मण को प्यार से 'वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण' भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया था, जो बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ी भी कभी-कभार ही कर पाते हैं... लगातार 15 टेस्ट मैच जीतकर 'अजेय' मानी जाने लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम 2001 में जब भारत दौरे पर आई, तो उन्होंने मुंबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से पूरे 10 विकेट से जीता, और अपना स्कोरकार्ड लगातार 16 टेस्ट जीत का कर लिया, जिसे रोकना नामुमकिन लगने लगा था... इसके बाद कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ, और मेहमान टीम के पहली पारी में बनाए 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम 171 पर ढेर हो गई, और उन्हें फॉलोऑन की शर्मिन्दगी झेलने के लिए मजबूर किया गया... बस, यहां वह लम्हा आया, जिसकी वजह से लक्ष्मण हमेशा-हमेशा हिन्दुस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के चहेते बने रहेंगे...

यह क्विज़ भी खेलें : टेस्ट इतिहास के इन भारतीय सितारों को कितना जानते हैं आप...?

यूं तो पहली पारी में भी लक्ष्मण एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने विपरीत लग रही परिस्थितियों में अर्द्धशतक ठोका था (उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था), लेकिन दूसरी पारी में लक्ष्मण ने कंगारू गेंदबाज़ों को जमकर ठोका और 281 रन की अभूतपूर्व पारी खेली... इस मैराथन पारी में उनका बखूबी साथ दिया 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने, जिन्होंने 180 रन बनाए, और आखिरकार टीम इंडिया ने भ्रमणकारी कंगारुओं को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल करने की कोशिश नाकाम रही, और पूरी टीम 212 पर ही ढेर हो गई...

यह क्विज़ भी खेलें : बताइए, क्रिकेट के ये रिकॉर्ड किन खिलाड़ि‍यों ने बनाए हैं...?

कोलकाता के इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किए गए वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले भी 'कलाइयों के जादूगर' के तौर पर पसंद किए जाते थे, लेकिन इसके बाद तो वह हर ज़ुबान पर चढ़ गए, और उन दिनों लक्ष्मण के बिना भारतीय टेस्ट टीम की कल्पना करना भी मुश्किल हो चला था...

यह क्विज़ भी खेलें : क्या विराट कोहली के इन रिकॉर्डों के बारे में जानते हैं आप...?

आज (1 नवंबर) उनका जन्मदिन है, और वह 43 साल के हो गए हैं, सो, इसी मौके पर उन्हें याद करते हुए हम आपसे पांच सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर पाएंगे कि आप अपने पसंदीदा नायकों को कितना याद रखते हैं, या जवाब गलत होने की स्थिति में हम आपको देंगे सही जवाब, जिनकी मदद से आप अपनी जानकारी को दुरुस्त कर पाएंगे या बढ़ा पाएंगे...
 
 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com