विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंचे भारतीय बॉक्‍सर विजेंदर सिंह

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंचे भारतीय बॉक्‍सर विजेंदर सिंह
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
  • विजेंदर ने कड़े मुकाबले में WCB यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराया था
  • यह भारतीय मुक्केबाज अमेरिका के उदीयमान स्टार ट्रेवर मैककम्बी से ऊपर है
  • 'यह मेरे लिये शुरुआत है. एक दिन मैं विश्व में नंबर एक बनना चाहता हूं'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह पिछले महीने एशियाई पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के बाद विश्व मुक्केबाज संगठन (डब्ल्यूबीओ) की बुधवार को जारी रैंकिंग में दसवें नंबर पर काबिज हो गये हैं.

विजेंदर ने दस राउंड तक चले कड़े मुकाबले में डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराया था. वह पिछले साल पेशेवर बनने के बाद से अजेय हैं. उन्होंने लगातार सात जीत दर्ज की हैं जिनमें से छह जीत नॉकआउट में हासिल की हैं. यह भारतीय मुक्केबाज अमेरिका के उदीयमान स्टार ट्रेवर मैककम्बी से ऊपर है. मैककम्बी भी अब तक अजेय हैं. उन्होंने 22 जीत दर्ज की हैं जिनमें 17 नॉकआउट जीत शामिल हैं.

भारत के पहले ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये केवल शुरुआत है. एक दिन मैं विश्व में नंबर एक बनना चाहता हूं. यह मेरा सपना है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह हासिल करने में सफल रहूंगा.’’ विजेंदर अभी भारत में हैं. उन्होंने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एशियाई पैसेफिक सुपर मिडिलवेट, विश्व मुक्केबाज संगठन, डब्ल्यूबीओ रैंकिंग, केरी होप, Indian Boxing Star, Vijender Singh, World Boxing Organisation, WBO Rankings, Asia Pacific Super Middleweight Champion, Kerry Hope
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com