लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बाहर होने के कारण युगल टेनिस रैंकिंग में चार-चार पायदान नीचे खिसक गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बाहर होने के कारण युगल टेनिस रैंकिंग में चार-चार पायदान नीचे खिसक गए हैं, लेकिन कंधे की चोट से उबरकर कोर्ट पर वापसी करने वाले सोमदेव देववर्मन ने पहले दौर की जीत के दम पर एकल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के पुरुष युगल में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। इसका विपरीत प्रभाव पेस की रैंकिंग पर भी पड़ा है और वह शीर्ष पांच से बाहर हो गए। भारत का यह शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एटीपी की ताजा रैंकिंग में चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है।
भारत के दो अन्य युगल खिलाड़ी महेश भूपति (11वें) और रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है। दूसरी तरफ सानिया और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंड्स भी महिला युगल के पहले दौर में हार गई थी। इससे सानिया डब्ल्यूटीए रैकिंग में चार स्थान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गई हैं। पुरुष एकल में सोमदेव को पहले दौर में जर्मनी के ब्योर्न फाउ पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करने का फायदा मिला है। उन्होंने इसके दम पर 197 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 397वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। दूसरे दौर में पोलैंड के जार्जी जानोविच से पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हारने वाले सोमदेव के 97 अंक हैं।
पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के पुरुष युगल में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। इसका विपरीत प्रभाव पेस की रैंकिंग पर भी पड़ा है और वह शीर्ष पांच से बाहर हो गए। भारत का यह शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एटीपी की ताजा रैंकिंग में चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है।
भारत के दो अन्य युगल खिलाड़ी महेश भूपति (11वें) और रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है। दूसरी तरफ सानिया और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंड्स भी महिला युगल के पहले दौर में हार गई थी। इससे सानिया डब्ल्यूटीए रैकिंग में चार स्थान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गई हैं। पुरुष एकल में सोमदेव को पहले दौर में जर्मनी के ब्योर्न फाउ पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करने का फायदा मिला है। उन्होंने इसके दम पर 197 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 397वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। दूसरे दौर में पोलैंड के जार्जी जानोविच से पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हारने वाले सोमदेव के 97 अंक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस रैंकिंग, लिएंडर पेस, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सोमदेव देववर्मन, Tennis Rankings, Leander Paes, Sania Mirza, Somdev Devvarman