भारी बारिश के कारण मुंबई इंडियंस और केप कोबराज के बीच मैच रद्द हो गया जिससे ग्रुप की सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल की खुली जंग हो गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
भारी बारिश के कारण मुंबई इंडियंस और केप कोबराज के बीच चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट मैच रद्द हो गया जिससे ग्रुप की सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल की खुली जंग हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कीरोन पोलार्ड (58) और सरूल कंवर (45) की पारियों के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में कोबराज की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी। भारी बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इस फैसले से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और अब ग्रुप ए में सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। मुंबई के तीन मैचों में पांच अंक है और उसे एक मैच और खेलना है। वहीं कोबराज के तीन मैचों में तीन ही अंक हैं। चेन्नई और न्यू साउथ वेल्स को दो-दो मैच खेलने हैं जिनके दो-दो अंक ही हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो दोनों मैच हार चुका है। मुंबई के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश की राह आसान लग रही है। इससे पहले कीरोन पोलार्ड के आक्रामक अर्द्धशतक से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 176 रन बनाए। पोलार्ड ने 37 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 58 रन बनाए। जेम्स फ्रेंकलिन (18) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोबराज, टॉस, गेंदबाजी