चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन एटीपी की आज जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 32 स्थान नीचे लुढ़ककर शीर्ष 100 से बाहर हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन एटीपी की आज जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 32 स्थान नीचे लुढ़ककर शीर्ष 100 से बाहर हो गए। सोमदेव इससे पहले 90वें स्थान पर थे लेकिन अब वह 464 रेटिंग अंक के साथ 122वें स्थान पर खिसक गए हैं। वह कंधे की चोट के कारण साल के शुरुआती ग्रैंडस्लैम नहीं में खेल पाए थे।
पिछले एक साल में यह पहला अवसर है जबकि सोमदेव चोटी के 100 खिलाड़ियों से बाहर हुए हैं। सोमदेव सात फरवरी 2011 को 30 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 100 में शामिल हुए थे और इसके बाद वह जुलाई में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 62वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। इसके बाद हालांकि लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट आती रही। एकल के अलावा युगल में भी वह 15 पायदान नीचे 161वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस पहले की तरह सातवें, रोहन बोपन्ना 11वें और महेश भूपति 16वें स्थान बने हुए हैं।
पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी टीम रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन भूपति और बोपन्ना की जोड़ी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गयी है। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा एकल में 122वें और युगल में सातवें स्थान पर बनी हुई हैं।
पिछले एक साल में यह पहला अवसर है जबकि सोमदेव चोटी के 100 खिलाड़ियों से बाहर हुए हैं। सोमदेव सात फरवरी 2011 को 30 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 100 में शामिल हुए थे और इसके बाद वह जुलाई में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 62वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। इसके बाद हालांकि लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट आती रही। एकल के अलावा युगल में भी वह 15 पायदान नीचे 161वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस पहले की तरह सातवें, रोहन बोपन्ना 11वें और महेश भूपति 16वें स्थान बने हुए हैं।
पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी टीम रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन भूपति और बोपन्ना की जोड़ी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गयी है। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा एकल में 122वें और युगल में सातवें स्थान पर बनी हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं